AAj Tak Ki khabarJharkhand
कापासारा मोड़ समीप बस एवं बाइक में हुई टक्कर, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल, SNMMCH रेफर
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/निरसा: गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कापासारा मोड़ समीप शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बस एवं बाइक का टक्कर हो जाने से बाइक में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार करा, बेहत इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मुगमा से गलफरमोड़ को ओर आने के क्रम में कापासारा के समीप बस के चपेट में आने से सियारकनाली निवासी समीर बाउरी का दाहिना पैर टूट गया है। हालांकि इस।संदर्भ में बस चालक ने कहा।कि दुर्घटना उसके बस से नही बल्कि घायल युवक द्वारा औटो में मार दिए जाने से हुआ है। फिलाहाल घायल युवक के समर्थन में आये लोग बस को पकड़ हर्जाने की मांग कर रहे हैं।