Automobile

कॉलेज में पढ़ने वाले नवजवानों के दिलो पर छुरियां चलाने जहरीले लुक में अपने माइलेज से मार्केट में आग लगाने आ गई मात्र ₹3,938 रुपए में TVS Apache RTR 160 

कॉलेज में पढ़ने वाले नवजवानों के दिलो पर छुरियां चलाने जहरीले लुक में अपने माइलेज से मार्केट में आग लगाने आ गई मात्र ₹3,938 रुपए में TVS Apache RTR 160  यदि आप भी 160 cc इंजन सेगमेंट में एक बेहतरीन Sports बाइक लेने का विचार बना रहे हैं।



TVS Apache RTR 160 बाइक पर अवश्य डालनी चाहिए।इसी के साथ ही इसमें आने वाला 159.7cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। इस बाइक को पूरे भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आईए जानते हैं इस स्पोर्ट्स बाइक में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको इतनी कम शुरुआती कीमत में खरीदने की पूरी प्रक्रिया।

Also read this:-1493cc के पावर फूल इंजन के साथ आ रही है 7 सीटर Mahindra Bolero 2024, देगी शानदार माइलेज और जानिए कीमत

TVS Apache RTR 160 bike all features

TVS Apache RTR 160 बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 159.7 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन और एयर कूल्ड इंजन देखने के लिए मिल जाता है। यह इंजन 16.04 PS की अधिकतम पावर तथा एक 13.85 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के फ्रंट तथा रीयर में आपको डिस्क ब्रेक्स सिंगल चैनल ABS के साथ देखने के लिए मिल जाते हैं। इसी के साथ इस बाइक में आप अधिकतम एक बार में 12 लीटर तक फ्यूल इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार भरवा सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 Bike Digital Features

Apcahe बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर के साथ ही स्प्लिट सीट का ऑप्शन देखने के लिए मिलता है। इस बाइक में कुल 3 राइडिंग मोड्स भी देखने के लिए मिलते हैं जिसमें Rain, Sports और Urban मोड्स शामिल है।

TVS Apache RTR 160 bike price

आपकी जानकारी के लिए बता दें  TVS Apache RTR 160 बाइक के ड्रम वेरिएंट की भारतीय बाजार में मौजूदा ऑन रोड कीमत 1,39,671 रुपए है। लेकिन यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है तो इस बाइक को आप आसानी से EMI के ऑप्शन पर भी ले सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 Bike EMI Option

EMI के ऑप्शन पर लेते हैं तो यह बाइक आपको मात्र 14 हज़ार की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी तथा 8% बैंक दर पर आपको 1,25,671 रुपए का लोन अमाउंट मिल जाएगा। इस लोन अमाउंट को आप आसानी से 36 महीने की आसान EMI में मात्र ₹3,938 रुपए की प्रतिमाह की किस्त में भर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *