कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की ली बैठक
रिपोर्टर - महेन्द्र कर्ष
सक्ती : कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का जिले में सफल एवं बेहतर आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा वंचित हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने का प्रयास किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट के अनुसार किया जाएगा। कलेक्टर ने यात्रा के आयोजन हेतु जिले के नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में जिला स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, नोडल अधिकारी पंचायत श्री बी पी भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, एसडीएम सक्ती श्री पंकज डाहिरे, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सूरज राठौर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।