Chhattisgarhछत्तीसगढ
कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक : मिल पंजीयन, बारदाना आपूर्ति एवं धान उपार्जन से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मिल पंजीयन, उपयोगी बारदाना आपूर्ति एवं धान उपार्जन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन, मिलिंग, परिवहन, स्टोरेज एवं वेयरहाउस संबंधी दिक्कतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें तथा मिलर्स के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि जिले का कस्टम मिलिंग कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी श्री कौशल किशोर साहू, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सहित राइस मिलर्स एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





