AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने शांतिपूर्ण सफल मतदान के लिए जिले के मतदाताओं, प्रेक्षकों, अधिकारियों कर्मचारियों और मीडिया का जताया आभार

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

सक्ती 9 मई 2024// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सक्ती जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण सफल मतदान के लिए सभी मतदाताओं, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री सौरभ स्वामी, पुलिस प्रेक्षक श्री बिपिन शंकर राव आहिरे, व्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा, शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों और मीडिया के प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तोपनो ने बताया की लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 07 मई 2024 को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ तथा जांजगीर चांपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती में 71.79%, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36- चंद्रपुर में 68.88% और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37- जैजैपुर में 65.1%, इस प्रकार सक्ती जिले में औसतन 68.59% मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया, जो स्वयं में एक रिकॉर्ड है।

कलेक्टर श्री तोपनो ने कहा कि प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा के लिए जरुरी सभी इंतजाम करने जिला प्रशासन सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने दिन रात एक कर मेहनत की है। महिला अधिकारियों कर्मचारियों ने भी पुरुष अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष-शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई है। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तोपनो ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक तौर पर व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाती है, परंतु मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक बनाने और उन्हें मतदान केन्द्रों तक स्वर्स्फूत पहुंचकर सजगतापूर्वक वोट डालने के लिए प्रेरित करने का काम सबसे चुनौती भरा होता है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जमीनी स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां कराई जाती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनसंपर्क विभाग को निर्वाचन संबंधी सही और सटीक जानकारी जिले के मीडिया को उपलब्ध कराने और मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को आमजनता तक पहुंचाने व मतदान संबंधी सभी खबरों को प्रमुख स्थान देने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने अपने धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 को उत्कृष्टतापूर्वक और निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों व अधीनस्थ स्टाफ सहित सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी, सभी नोडल ऑफिसर, सहायक नोडल ऑफिसर, सभी राजस्व अधिकारीगण, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय निकायों के अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक/राज्य सुरक्षा बल, मास्टर ट्रेनर्स, बूथ लेवल ऑफ़िसर्स, सेक्टर ऑफ़िसर्स, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारीगण, माइक्रो ऑब्जर्वर्स, निर्वाचन सामग्री वितरण/वापसी दल, वेबकास्टिंग, निर्वाचन व्यय निगरानी/पोल डे रिपोर्टिंग कंट्रोल रूम, स्वीप टीम, मीडिया मॉनिटरिंग टीम, व्यय निगरानी दल, पोस्टल बैलेट/ईडीसी/ चिन्हित प्रति कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारीगण, हल्का पटवारीगण/ग्राम पंचायत सचिव, कोटवार, वाहन चालक/सहयोगी, रूट प्रभारी, भोजन, स्वास्थ्य और साफ़-सफ़ाई व्यवस्था में संलग्न कार्मिक तथा निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक जानकारियों को आमजनता तक पहुंचाने में जनसंपर्क विभाग व सभी मीडिया प्रतिनिधियों सहित प्रत्येक स्तर पर निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन आपको सेवाओं के लिए कृतज्ञता और धन्यवाद व्यक्त करता है। इसके साथ ही उन्होंने अभूतपूर्व उत्साह प्रदर्शित करते हुए, बढ़-चढ़ कर मतदान करने के लिए सक्ती जिले के सभी मतदाताओं को भी बहुत आभार और धन्यवाद दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *