AAj Tak Ki khabarBollywoodEntertainment

कोकेन, स्नेक बाइट, गांजा क्या चाहिए भाई तुझे; जेल में बंद एल्विश यादव का वीडियो वायरल

एल्विश यादव पार्टी में स्नेक वेनम का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं और फिलहाल जेल में हैं। एल्विश के गिरफ्तार होने के बाद से उनके कई पुराने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एल्विश का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कुछ ऐसा बोल रहे हैं जिसके बाद लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि एल्विश के फैंस उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं।

क्या है वीडियो में

वीडियो को आप देखेंगे तो उसमें एल्विश कहते हैं, ‘कोकेन, एमडी, स्नेक बाइट, एलएसडी, गांजा, हैश, क्रीम क्या चाहिए भाई तुझे।’ इस बीच कोई कुछ बोलता है तो एल्विश कहते हैं वो मुझे नहीं पता भाई। एल्विश अपनी बात रोक पाते उससे पहले वीडियो बंद हो गया। वैसे यह क्लिप पूरा नहीं है और क्लीयर नहीं हो पाया है कि एल्विश आखिर किसे और क्यों ये बोल रहे थे।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर कोई कमेंट कर रहा है कि अभी तो बहुत कुछ आना बाकी है। तो किसी ने लिखा कि ये सब क्या है। वहीं कुछ ने कमेंट किया कि यह वीडियो आधा-अधूरा है, इससे क्या प्रूफ होगा। वहीं एक ने लिखा कि अब तो एल्विश से एनडीपीएस एक्ट भी हट गया है तो उसको लेकर गलत बातें ना फैलाओ।

कोकेन, स्नेक बाइट, गांजा क्या चाहिए भाई तुझे; जेल में बंद एल्विश यादव का वीडियो वायरल

बता दें कि पिछले साल 3 नवंबर को एल्विश और 5 अन्य के खिलाफ पार्टी में स्नेक वेनम सप्लाई करने के आरोप में केस दर्ज किया था। इसके बाद 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया गया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं एल्विश के पैरेंट्स ने मीडिया के सामने आकर बोला है कि उनका बेटा बेकसूर है और जो उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में लोग जानते हैं वो सब झूठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *