एसईसीएल, कुसमुण्डा क्षेत्र की उपलब्धि ग्राम खोडरी के 18 भूविस्थापितों को नियुक्ति पत्र का वितरण

एसईसीएल, कुसमुण्डा क्षेत्र की उपलब्धि ग्राम खोडरी के 18 भूविस्थापितों को नियुक्ति पत्र का वितरण..

एसईसीएल, कुसमुण्डा क्षेत्र अपने अधिग्रहित ग्रामों के रोजगार से संबंधित प्रकरणों को जिला प्रशासन की सहायता एवं एसईसीएल मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार त्वरित गति से निराकरण करने हेतु कटिबद्ध है। इस कड़ी में एसटी पाटिल, महाप्रबंधक, एसईसीएल, कुसमुंडा क्षेत्र के नेतृत्व एवं अरविंद कुमार राय महाप्रबंधक (संचालन) एसईसीएल, कुसमुण्डा क्षेत्र की अध्यक्षता में दिनाँक 06/06/2025 को ग्राम खोड़री के 18 व्यक्तियों का मुँह मीठा कर नियुक्ति पत्र प्रदान कर एसईसीएल परिवार में शामिल करते हुए। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भू विस्थापितों द्वारा भी प्रबंधन के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक, कुसमुण्डा क्षेत्र एस०टी०पाटिल की एकजुटता दिखाई दी जिसे अमलीजामा पहनाने का कार्य अरविंद कुमार राय, महाप्रबंधक (संचालन) एसईसीएल, कुसमुण्डा क्षेत्र सहित भानु सिंह, स्टाफ अधिकारी सिविल, कुसमुण्डा क्षेत्र, वीरेन्द्र कुमार, स्टाफ अधिकारी मा०स०, कुसमुण्डा क्षेत्र, श्री देवळाता गुप्ता, वरि० प्रबंधक वित्त कुसमुण्डा क्षेत्र, कपिलसाय चौहान, वरिः प्रबंधक खनन्, श्री हरेन्द्र कुमार उप प्रबंधक, कुसमुण्डा क्षेत्र, पकंज, संतोष सारथी वरि० वयैक्तिक सहायक सुश्री अनिता कंवर एवं भू०राजस्व विभाग की टीम द्वारा किया गया।