
Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ
CG – फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन को रोककर चोरी हुआ कोयला, अंधेरे में ड्राइवर ने रोकी ट्रेन… वॉकी-टॉकी से दिया ये मैसेज और मचा हड़कंप…
बैकुंठपुर : बैकुंठपुर के पास चलती ट्रेन से कोयला चोरी करने का एक फिल्मी प्लान बनाया गया. नाबालिग आरोपी ने सिग्नल के ऊपर कपड़ा ढक दिया, जिसके कारण ट्रेन के ड्राइवर को सिग्नल नजर नहीं आया और किसी हादसे के आभास में ड्राइवर ने मालगाड़ी रोक दी.
KORBA BREAKING : च्वॉइस सेंटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, नकदी लेकर हुए फरार; जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद आरोपियों ने मालगाड़ी में चढ़कर कोयला चोरी कर लिया. ये कोयला ईटा भट्टा में बेच दिया गया. ट्रेन जैसे ही रूकी ड्राइवर ने वॉकी-टॉकी से इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी कि उसे सिग्नल दिखाई नहीं दे रहा है. ये सुनते ही स्टेशन मास्टर ने संदेश आगे उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया. आनन-फानन में कंट्रोल रूम से सिग्नल की जांच की तो सिग्नल ऑन मिला. कंट्रोल रूम से मैसेज मिलने के बाद ट्रेन को रवाना करवाया गया.