Chhattisgarhछत्तीसगढ

कोल घोटाला: कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल का करीबी गिरफ्तार, करोड़ों की हेराफेरी का आरोप

रायपुर: कोयला घोटाले में ईओडब्ल्यू एसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है, फरार आरोपी देवेंद्र डडसेना दबोचा गया है, खबर लिखे जाने तक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाए रही है, देवेंद्र डडसेना फरार आरोपी कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल का करीबी बताया जा रहा है, डडसेना ने कोयला कारोबार के जरिये 100 करोड़ रुपए की थी, इस राशि को राजनीतिक कार्यों में खर्च करना बताया जा रहा है।

कोरबा को मिला अपना ‘एम्स’, मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल से स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक क्रांति

आज बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। ED ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ED की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। कोर्ट में भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

Smart Meter Yojana 2025: बिजली बिल उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, अब फ्री में बदले जाएंगे पुराने मीटर और केबल, जाने योजना की जानकारी

इसके पहले भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर लिखा- ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है। विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।