कुसमुंडा में ठेका मजदूरों को बोनस देने के बजाय दिया जा रहा आश्वाशन, इंटक ने दी आंदोलन को चेतावनी
सतपाल सिंह

कुसमुंडा में ठेका मजदूरों को बोनस देने के बजाय दिया जा रहा आश्वाशन, इंटक ने दी आंदोलन को चेतावनी

एक ओर जहां पूरा देश धन तेरस का त्यौहार मना रहा हैं, वहीं कोयलांचल क्षेत्र के मजदूर आज भी अपने हक अधिकार से मिलने वाले धन को तरस रहे हैं।
कोरबा – माईनिंग एवं नान माईनिंग के अंतर्गत कार्यरत सभी ठेका कर्मियों को सलाना बोनस एवं शासन द्वारा निर्धारित HPC एवं MINIMUM WAGES को प्रदान कराने का प्रावधान है। बावजूद इसके ठेका कंपनियां मजदूरों को बोनस देने एक बजाय केवल आश्वासन दे रही है। ऐसे में साउथ ईस्टर्न कोयला ठेका मजदूर संघ (इंटक) ने मोर्चा खोलते हुए आज कुसमुंडा जीएम कार्यालय के समाने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा साथ ही जल्द से जल्द बोनस देने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दो है। उनका कहना है कि कुसमुण्डा खदान में ठेका कर्मियों को कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है एवं ठेकेदारों के द्वारा निरंतर उनका शोषण किया जा रहा है जैसे कि
1: कई ठेकेदारों के द्वारा सलाना बोनस नही दिया जा रहा है केवल अश्वासन दिया जा रहा है।
2. कई ठेकेदारों के द्वारा शासन द्वारा निर्धारित HPC व MINIMUM WAGES प्रदान नहीं किया जा रहा है।
3. कई ठेकेदारों के द्वारा PF कटौती नही किया जा रहा है।
4: कई ठेकेदारों के द्वारा HPC व MINIMUM WAGES के आधार पर तो वेतन दे रहे है लेकिन खाते में वेतन आने के बाद आधे राशि को मांग लिया जाता है नहीं देने पर नौकरी से निकालने कि धमकी दी जाती है।
5. कई ठेकेदारों के द्वारा SAFETY उपकरण भी नही दिया जा रहा है।
6: माईन रुल 1955 के अनुशार रुल 78 के तहत सभी ठेका कर्मीयों कि हाजरी secl के द्वारा तय mtk में लिया जाये।
अतः 15 दिवस के भीतर उक्त समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा हमारे संगठन व सभी विभागों के ठेका कर्मियों के साथ मिलकर दिनांक 30/10/2025 से अनिश्चितकालिन हड़ताल करने हेतु विवश होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी SECL KUSMUNDA प्रबंधन एवं सभी ठेकेदारों की होगी। इस अवसर पर इंटक के शीर्ष नेता आर सी मिश्रा, अमीन मेमन, भीर सिंह मिरी सहित सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता और ठेका कामगार शामिल रहें।