Chhattisgarh

एसईसीएल कुसमुंडा खदान में ओवरलोड कोयला चोरी के बड़े खेल का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने चोरी के 84 टन कोयला लोड 4 ट्रेलर किए जप्त

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda

एसईसीएल कुसमुंडा खदान में ओवरलोड कोयला चोरी के बड़े खेल का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने चोरी के 84 टन कोयला लोड 4 ट्रेलर किए जप्त

श्री बालाजी ऑटो सेंटर कुसमुंडा

 

कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान में बीते बुधवार की देर रात 4 ट्रेलरो के द्वारा लगभग 84 टन ओवरलोड कोयला लोड कर खदान से बाहर निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुसमुंडा रोड सेल विभाग के कुछ अधिकारियों की नजर इन ट्रेलारो में पड़ी,जिसमें काफी ऊंचाई तक कोयला भरा हुआ था, आशंका होने पर उन्होंने एक ट्रेलर को कांटा मे भेजकर दुबारा वजन (री वेट) कराया। करवाया जिसमें लगभग 20 टन एक्स्ट्रा मतलब, जो कोयला उसमे भरा जाना था वो तो भरा हो था,उसके अलावा २० टन यानी 20,000 किलो अलग से कोयला भरा हुआ था, यह देख अधिकारी सकते में आ गए, उन्होंने एक-एक कर चारों ट्रेलर का रिबेट करवाया जिसमें लगभग 84 टन कोयला अतिरिक्त निकला।

 जिसकी सूचना अधिकारियों ने लिखित रूप से कुसमुंडा थाने में दी, कुसमुंडा पुलिस कार्रवाई करते हुए चारो ट्रेलर को थाने ले आई, वहीं वाहन में उपस्थित सभी चालको को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 आपको बता दे कुसमुंडा खदान में लगातार इस तरह ओवरलोडिंग कोयला चोरी का खेल चल रहा था, जानकारी बाहर इसलिए नहीं आ पा रही थी, क्योंकि प्रतिदिन हजारों की संख्या में कुसमुडा से कोयला ट्रक निकलती है ,जिस बीच इस तरह की चोरी अक्सर पकड़ में नहीं आती, ऐसे में लोग बड़ी आसानी से कोयला की चोरी ओवरलोड की तरीके से करते पकड़े गए आरोपी और ट्रेलर संख्या इस प्रक्रार से है।

 CG10BT2153 का चालक फुलबंद जायसवाल, रमेश कुमार कुशवाहा, प्रवेश कुमार जायसवाल व एक अन्य के द्वारा अपने वाहनों में तय सुधा वजन से अधिक कुल कोयला 84.67 टन किमती 168000 रूपये ये सभी वाहन खाटु श्याम ट्रेडर्स के नाम से है।

 

 01. ट्रक नंबर CG 10BT 3453 जिसमें 22 टन अतिरिक्त कोयला

02. CG10BT3353 वजन 25.07 अतिरिक्त कोयला

 

03. CG10 BT 2553 वजन 18.88 अतिरिक्त कोयला

04. CG10BT2153 18.39 अतिरिक्त कोयला

कुल मात्रा 84.67 टन किंमती 168000 रूपये,अतः चारो ट्रको से कुल 84.67 टन कोयला चोरी कर ले जाना पाया गया।

गिरफ्तार किए गए चालक का नाम 01. फुलचंद जायसवाल 02. रमेश कुमार कुसवाहा 03. प्रवेश कुमार जायसवाल 04. एक अन्य ड्राईवर

फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है अभी चालकों को गिरफ्तार किया गया है, चालको से पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं इसकी भी जांच की जा रही है।

 आपको बता दें निश्चित रूप से इस चोरी में और कई लोगों के शामिल होने की आशंका है क्योंकि जब गाड़ियां ओके होकर कांटा से बाहर निकलती है उसके बाद फिर से घूम कर लोडिंग पॉइंट ले जाकर कोयला लोड करना, और उसमें एक दो तीन नहीं बल्कि 20-20 टन कोयला एक्स्ट्रा डाला जाता है। यह बड़ा जांच का विषय है जिसमें कोयला लोड करने वाला लोडर, लोडर का चालक, लोडर का मुंशी, यहां तक कि लोडर से जुड़े अन्य लोग भी शामिल होंगे, वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जिसने कोयला लिफ्टिंग का काम लिया है, उसी की है गाड़ी है उसी का कोयला है तो निश्चित रूप से एक बड़े चोरी का खेल जो यहां खेला जा रहा है उसका खुलासा यहां हुआ है। सूत्र बताते हैं कि यह चोरी काफी दिनों से चल रही थी कुछ अंदरूनी इनपुट मिला जिसके बाद इस चोरी का पर्दाफाश हुआ है । यह भी जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि इसके अलावा भी और भी लोग हैं जो अभी भी इस तरह की चोरियो में लिप्त है। एसईसीसएल प्रबंधन को चाहिए किस तरह को चोरियों को अंकुश लगाने के लिए कड़े उपाय करें अन्यथा जिस तरह से प्रतिदिन सैकड़ो हजारो टन कोयले की चोरी हो रही है निश्चित रूप से यह एक बड़ा जाल है जिसमें फिलहाल कुछ ही मछलियां फंसी है मगरमच्छ बाकी हैं।