ChhattisgarhKorba

कुसमुंडा प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन का फूटा गुस्सा,प्रबंधन कर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

सतपाल सिंह

कुसमुंडा प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन का फूटा गुस्सा,प्रबंधन कर लगाया वादा खिलाफी का आरोप..

एसईसीएल कुसमुण्डा प्रबंधन के वादा खिलाफी के विरुद्ध संयुक्त ट्रेड यूनियन (एटक, एचएमएस एवं इंटक) का महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 

विदित हो कि कुसमुण्डा खदान मे कार्य कर रहे कामगारों को हो रही समस्याओं (मोटर साईकिल प्रवेश, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, डीजल चोरी पर डंपर ऑपरेटरों को चार्जशीट करना, सेफ्टी को पूर्णतः दरकिनार कर कार्य कराना, ओवर टाईम कार्य लेने उपरांत कटौती एवं अन्य) के 05 बिंदुओं पर संयुक्त श्रमिक संगठन (एटक, एचएमएस एवं इंटक), एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के संयुक्त बैनर तले/तत्त्वाधान में पूर्व कार्यक्रम तय अनुसार आज दिनांक 23.12.2025 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय कुसमुण्डा गेट के समक्ष सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक एक दिवसीय धरना/विरोध प्रदर्शन किया गया।*

धरना प्रदर्शन में ट्रेड यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के पूर्व किये वादों को पूरा नही किये जाने पर जमकर बरसा एवं चेतावनी दी की 05 बिंदुओं पर अगर जल्द मांग पूरी नही की गई तो, आने वाले समय में ट्रेड यूनियन द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।

*धरना प्रदर्शन में कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के केंद्रीय उपाध्यक्ष मिलन पाण्डेय, आर.एस. पाल, संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक), कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बी.एल. महंत (राजवीर), कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक कुमार साहू, कोरबा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा, एसईकेएमसी (इंटक) के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू लाल सोनी, क्षेत्रीय महामंत्री एन.के. सिंह, एटक परियोजना के अध्यक्ष महावीर पटेल, एचएमएस के अध्यक्ष रामेश्वर वैष्णव, सचिव देवेंद्र सिंह परिहार, इंटक के अध्यक्ष उवैश अहमद, सचिव निर्मल चंद्रा सहित, शंकर सिंह, विनय कुमार, स्वर्णकार, नरेश साहू, भूपेंद्र मेहर, महेंद्र पाल यादव, मंतोष कुमार, शैलेन्द्र सिंह, सौरभ गौतम, पूरन लाल लाठिया, वाई.आर. जलतारे, भोला शंकर, सोनू प्रताप सिंह, निरंजन सिंह, मनीष सिंह, जनार्दन यादव, प्रदीप गौतम, अनंत त्रिपाठी, श्याम सुंदर, राजेंद्र सतनामी, श्रवण कुमार, कुरान साय, थलेश्वर, के.जयन कुमार सहित सैकड़ों कामगार साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।