एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र मे अन्य यूनियन को छोड़कर 40 कामगारों ने थामा एटक का दामन
सतपाल सिंह


एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र मे अन्य यूनियन को छोड़कर 40 कामगारों ने थामा एटक का दामन

बीते कल दिनांक 10.07.2025 दिन गुरूवार को संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल के केंद्रीय सचिव एवं कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी.एल. महंत (राजवीर) के नेतृत्व में एटक क्षेत्रीय कार्यालय विकासनगर में कुसमुण्डा परियोजना में कार्यरत कामरेड पवन कुमार, कामरेड अभय कुमार कश्यप, कामरेड उत्तरा कुमार, कामरेड दीपक लकड़ा, कामरेड विजय कुमार, कामरेड दरश राम, कामरेड रमेश, कामरेड हरिराम, कामरेड घनश्याम गौतम, कामरेड विनेश राही, कामरेड दुर्गेश सिंह, कामरेड भरत कुमार सिंह, कामरेड ओम श्रीवाश, कामरेड सहस, कामरेड गोपेश्वर, कामरेड बृजमोहन दिवाकर, कामरेड बलबीर सिंह, कामरेड बीरबल दास, कामरेड करन राठौर, कामरेड सुधीर कुमार, कामरेड ओमप्रकाश, कामरेड अजय कुमार, कामरेड हर्षवर्धन यादव, कामरेड राकेश यादव, कामरेड गोरेलाल, कामरेड रामायण प्रसाद, कामरेड नरेन्द्र कुमार, कामरेड सरफराज सहित लगभग 40 कामगार साथियों ने अन्य यूनियन को छोड़कर एटक यूनियन में प्रवेश किया।*
*इस अवसर पर एसकेएमएस (एटक) के केंद्रीय सचिव एवं कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी.एल. महंत (राजवीर) ने सभी साथियों को पुष्प माला एवं गमछा पहनाकर तथा सदस्यता पत्रक भरकर यूनियन में प्रवेश कराया।
उक्त कार्यक्रम में एटक से कामरेड नरेश साहू, कामरेड अलखराम साहू, कामरेड सियाराम साहू, कामरेड सियाराम रात्रे, कामरेड महेंद्र पाल यादव, कामरेड महावीर पटेल, कामरेड विनय कुमार स्वर्णकार, कामरेड भूपेंद्र कुमार मेहर, कामरेड मंतोष कुमार, कामरेड शैलेन्द्र सिंह, कामरेड योगेश राय, कामरेड दिलचंद, कामरेड गोबिंदा सिंह, कामरेड एवं कामरेड रमेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।