कोल कर्मियों को मिलेगा 85000 बोनस
कोल इंडिया में कार्यरत करीब दो लाख से अधिक कर्मियों के वार्षिक बोनस ( CIL BONUS 2023) का निर्धारण हो गया। यूनियनों की ओर से इस बार भी कोल कर्मियों को एक लाख रुपये बोनस देने की मांग की जा रही थी। दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में मिलने वाले वार्षिक बोनस की राशि तय करने को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की द्विपक्षीय बैठक नई दिल्ली में हुई। जहां बातचीत के लंबे दर के बाद 85000 के बोनस पर मुहर लगी है यह जानकारी रमेंद्र कुमार के हवाले से रमेश सिंह ने यह जानकारी दी।बीते वर्ष 76500 रुपये बोनस मिला था। बोनस को लेकर बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्सदा, निदेशक (वित्त ) देवाशीष नंदा, कार्मिक निदेशक विनय रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी, ईसीएल बीसीसीएल/सीसीएल समेत अन्य अनुषंगिक कोल कंपनियों के कार्मिक निदेशक। ( CIL BONUS) श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों में बीएमएस के सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, एसके पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार एवं सीटू के डीडी रामानंदन आदि शामिल थे।