श्रम कानून के विरोध एवं किसानों के साथ किये गये वादे के संबंध में संयुक्त श्रमिक संगठन ने कुसमुंडा प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
सतपाल सिंह
श्रम कानून के विरोध एवं किसानों के साथ किये गये वादे के संबंध में संयुक्त श्रमिक संगठन ने कुसमुंडा प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन..
कोरबा – केन्द्र सरकार द्वारा चार नए लेबर कोड बिल, राज्य सरकार को जनवरी-2025 में लागू करने हेतु निर्देशित किया गया है,जिसका श्रमिक संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को एसईसीएल कुसमुंडा कार्यालय के समाने संयुक्त श्रमिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें संगठन ने बिल को श्रम विरोधी बिल बताया, इसके साथ ही देश के किसानों को दिये जाने वाली दोगुना लाभ जो 2022 में वादा किया गया था, वह पूरा नहीं किया गया है, जिसका बी एम एस को छोड़कर सभी संयुक्त श्रमिक संगठन ने विरोध जताया।विरोध कर रहे श्रमिक नेताओं का कहना है कि कोल इण्डिया के इतिहास में कोयला मजदूरों का अधिकार श्रमिक संगठन के रहने से ही मिला है, जिसे आज खत्म करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी 04 लेवर कोड बिल लाकर किया जा रहा है। श्रमिक संगठन ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि कोल इण्डिया के मजदूरों के हित के लिये लाये जा रहे श्रम विरोधी 04 लेवर कोड बिल को तत्काल रोक लगाते हुये वापस लिया जाये साथ ही देश के किसानों के साथ किये गये वादे को तत्काल पूरा किया जाये। उक्त प्रदर्शन में अध्यक्ष/महामंत्री केएमएस (HMS), अध्यक्ष / महामंत्री एसईकेएनसी (INTUC), अध्यक्ष/सचिव एसकेएमएस (AITUC), अध्यक्ष / सचिव केएसएस (CITU) सहित सभी श्रमिक संघ के सदस्य उपस्थित रहें। लिंक….https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=S_l91aGGUW61gBQD