AAj Tak Ki khabar

एसईसीएल कुसमुंडा ने खदान प्रभावित ग्रामों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट का किया शुभारंभ, जीएम ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना

सतपाल सिंह

एसईसीएल कुसमुंडा ने खदान प्रभावित ग्रामों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट का किया शुभारंभ, जीएम ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना..

संवेदनशील प्रबन्धन संवादशील प्रबंधन थीम पर एसईसीएल ने सीएसआर गतिविधियों के तहत एसईसीएल परियोजनाओं के नजदीकी गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने प्रबन्ध किया है।

इसी तारतम्य में एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रिय महाप्रबंधक राजीव सिंह के द्वारा कुसमुण्डा परियोजना के नजदीकी गांवों में मोबाईल मेंडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु आज दिनांक 06/11/2024 को मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन का शुभारंम्भ किया गया। जिसके तहत जीएम ने हरी झंडी दिखाकर महाप्रबंधक कार्यालय से मेडिकल वाहन को खदान प्रभावित ग्रामों के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर कुसमुण्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन), एस. टी. पाटील, महाप्रबंधक (उत्खनन) एस. चन्द्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुबोध कुमार सिंह, वरि. प्रबंधक (खनन) दुल्लाराम भास्कर, एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना के नजदीकी क्षेत्र के प्रतिनिधिगण श्रीमति कमला बाई,सरपंच (ग्राम खैरभवना), श्रीमति भानुमति माधव जायसवाल (पार्षद) , अमरजीत सिंह (पार्षद), अजय प्रसाद (पार्षद), सीता प्रताप सिंह सरपंच, अशोक पटेल, जोगी पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए एसईसीएल प्रबंधन का आभार जताया है।उक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट कुसमुण्डा परियोजना के नजदीक के 20 ग्रामों में सप्ताह में छः दिन प्रत्येक ग्राम में लगभग 2 घण्टे अपनी सेवाये प्रदान करेगी। जिससे ग्रामीणो को मुफ्त में जेनेरिक औषधी, ई सी. जी. परिक्षण व विभिन्न प्रकार के पैथलौजी लैब से संबंधित परिक्षण इस मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रदान की जा सकेगी। उक्त मोबाईल मेडिकन युनिट में एसईसीएल के एक डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ भी अपनी सेवायें प्रादान करेगें।इस सराहनिय पहल से आसपास के लोगो को अच्छी मेडिकल सुविधा मिलने की अशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *