कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खनन गतिविधियों का किया निरीक्षण, उत्पादन बढ़ाने हर संभव प्रयास पर ज़ोर
सतपाल सिंह
कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, खनन गतिविधियों का किया निरीक्षण, उत्पादन बढ़ाने हर संभव प्रयास पर ज़ोर
एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा दिनांक 28 दिसंबर को कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने खदान के नीलकंठ ए एवं बी पैच तथा डिपार्टमेंटल पैच में जाकर माइनिंग ऑपरेशंस का जायजा लिया एवं मेगा प्रोजक्ट से प्रोडक्शन की समीक्षा की। तदन्तर उन्होने खदान के डिस्पैच पर चर्चा की तथा उसे और बढ़ाने पर बल दिया ।सीएमडी डॉ मिश्रा ने अधिकारियों को आने वाले दिनों में विशेष रणनीति बनाकर खदान के उत्पादन में बढ़ोत्तरी लाने को लेकर निर्देश दिए। आपको बता दें खदान विस्तार हेतु जमीन अधिग्रहण में बाधा कोयला उत्पादन को प्रभावित करती जा रही है। वर्तमान में ग्राम खोडरी पाली जटराज ग्रामों का अधिग्रहण होना है जिसमें कई अड़चन हैं। प्रबंधन का कहना हैं कि हर स्तर पर गांवों को अधिग्रहण करने प्रयास किए जा रहे है । गांवों के विस्थापन, मुआवजा,रोजगार हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं। जल्द ही सफलता मिलेगी ।