Chhattisgarh

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण की मांग की

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण की मांग की…

बिलासपुर भवन,इंदिरा बिहार एस.ई.सी.एल.बिलासपुर मे दिनांक 28/06/2024को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग(संवैधानिक निकाय) भारत सरकार के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में एस.ई.सी.एल.बिलासपुर के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पी.एस.मिश्रा, निदेशक कार्मिक बिरंजी दास ,भारत सरकार के लींगल एडवाइजर राजेश कुमार ,उपमहाप्रबंधक (औ.सं.) मनीष श्रीवास्तव, एस.ई.सी.एल.के लाइजन अधिकारी टंडन जी एंव पूजा रानी एंव बैकवर्ड क्लास( ओ.बी.सी.) कोल एम्पलोइज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शजयबहादुर सिंह यादव ,एस.ई.सी.एल.प्रभारी ताराचंद यादव , एस.ई.सी.एल.बिलासपुर जोन अध्यक्ष (के) अनिरुद्ध कुमार चंद्रा ,ओ.बी.सी.ऐसोसिएशन एस.ई.सी.एल.बिलासपुर जोन महासचिव (के) मंगला सिंह यादव की उपस्थिति मे ओ.बी.सी.ऐसोसिएशन ने मांग की कि कोल इंडिया एंव उसकी सभी अनुषंगी कम्पनियों में 27%आरक्षण बहाल किया जाय जिस पर बैठक में चर्चा हुई एंव सहमति बनी जिसकी अगली बैठक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के द्वारा अगले माह मे अगली बैठक होना सुनिश्चित किया गया जिसमें 27% आरक्षण के साथ ओ.बी.सी.के बैकलॉक पर भी चर्चा होगी एंव पूर्णरुप से एस.ई.सी.एल.प्रबंधक द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द आपकी मांगो पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुये कार्यवाही की जावेंगी साथ ही अच्छे वातावरण मे त्रिपक्षीय बैठक संपन्न हुई राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ से प्रकाश राय प्रभारी एम.सी.एल., मिथलेश कुमार सिंह अध्यक्ष एम.सी.एल.,विपीन मंडल उपाध्यक्ष, संजय कुमार साहू महासचिव बिलासपुर मुख्यालय, हरबंस पटेल , राजेश ,राजन इत्यादि लोगों ने स्वागत किया यह जानकारी ओ.बी.सी.ऐसोसिएशन के महासचिव (के) मंगला सिंह यादव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *