सीएमपीडीआई मुख्यालय बिलासपुर में पदस्थ उप महाप्रबंधक व वरिष्ठ अनुवादक हुए सेवानिवृत, सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बिलासपुर – क्षेत्रीय संस्थान 5 के आडिटोरियम हाल में बीते 30 अप्रैल को उप महाप्रबंधक हेमंत कुमार गौर एवं वरिष्ठ अनुवादक दिवाकर पान का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में क्षेत्रीय संस्थान 5 के क्षेत्रीय निदेशक, विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।विभागाध्यक्ष कार्मिक प्रशासन आलोक श्रीवास्तव के स्वागत भाषण के पश्चात श्री गौर एवं श्री पान का सेंपलिंग से स्वागत किया गया उन्हें क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार साहब ने, शाल, श्रीफल, मानपत्र एवं प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया ।
अपने उद्बोधन में विभागाध्यक्षों एवं अन्य वक्ताओं ने हेमंत कुमार गौर व दिवाकर पान की प्रतिबद्धता से कार्य निर्वहन की भूरि- भूरि प्रशंसा की। क्षेत्रीय निदेशक ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री गौर एवं श्री पान दोनों जन सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन दृढ़ता से करते आए हैं। दोनों जन अपने कुशल व्यवहार तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के कारण क्षेत्रीय संस्थान में लोकप्रिय रहे हैं। आपने श्री गौर एवं श्री पान के यशस्वी एवं दीर्घ जीवन की कामना भी की।कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (सिविल ) सी के पॉल एवं महाप्रबंधक (माइनिंग ) बादल मन्ना के साथ अन्य विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (ई & एम) के पी द्विवेदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन मधुर गीत संगीत से हुआ।