Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG BREAKING : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस

रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए रायपुर निवासी शहीद दिनेश मिरानिया को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वयं शहीद के निवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Food Safety Officer Recruitment: आवेदन करने की आखिरी तारीख करीब, जल्द करें अप्लाई

मुख्यमंत्री साय ने शहीद मिरानिया के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम संस्कार में भाग लिया, जो प्रदेश की जनता और सरकार की ओर से गहरा सम्मान का प्रतीक है। इस दौरान सीएम ने शहीद के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।

सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “यह हम सभी के लिए अत्यंत दुःखद क्षण है। शहीद दिनेश मिरानिया की वीरता और बलिदान को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। पूरा प्रदेश उनके परिवार के साथ खड़ा है। उनके बलिदान को सदा याद रखा जाएगा।”

Pakistan Missile Test: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने उठाया भड़काने वाला कदम, करने जा रहा है मिसाइल टेस्ट

शहीद दिनेश मिरानिया की शहादत पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में पहुँचकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।