‘हर घर तिरंगा’ अभियान में CM साय की भागीदारी, शहीद स्मारक से मरीन ड्राइव तक निकली भव्य यात्रा

रायपुर : राजधानी रायपुर में CM विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दौड़ लगाई। कल शाम सीएम साय ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, शहीद स्मारक चौक से मरीन ड्राइव तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा में अद्भुत देशभक्ति का नज़ारा देखने को मिला।
भाजपा प्रदेश संगठन में मंत्री बनीं आदिवासी नेत्री श्रीमती विद्या सिदार
हर हाथ में तिरंगा, हर दिल में भारत, और सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा हर भारतीय के दिल की धड़कन है।
Bastar Encounter: कांकेर-बस्तर सीमा पर भारी बारिश में आरकेबी के दो नक्सली ढेर
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी , विधायक मोतीलाल साहू , विधायक पुरंदर मिश्रा , निगम-मंडल-आयोग के अध्यक्ष, महापौर, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी, सेना के रिटायर्ड जवान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।