CG News : सीएम साय ने आदिवासियों को लेकर कह दी बड़ी बात, बोेले- महादेव की पूजा करने वाले आदिवासी जन्म से हैं कट्टर हिंदू
लोकसभा चुनाव प्रचार-प्रसार में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय लगातर प्रदेश का दौरा कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर के वनवासी कल्याण आश्रम में आयोजित सरहुल महोत्सव कार्यक्रम पहुंचे। जहां उन्होनें प्रदेश के लोगों को नववर्ष और नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने साय ने आदिवासियों को लेरक एक बड़ा बयान दिया है। साय ने आदिवासियों को कट्टर हिंदू बताते हुए भ्रामक बातों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम के दौरान चर्चा में कहा कि भगवान भोलेनांथ और माता पार्वती की पूजा करने वाले आदिवासी हिंदू हैं। उन्होनें कहा कि कुछ अधर्मी बस्तर से लेकर सरगुजा तक यह भ्रम फैला रहे हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं। साय ने कहा कि कुछ समय से बस्तर से लेकर जशपुर तक,कुछ विधर्मी आदिवासी समाज को तोड़ने के उद्देश्य से तरह-तरह की भ्रामक बातें फैला रहे हैं। हमें इन अफवाहों से बचने की जरूरत है, यह विधर्मी आज हिंदुओं की एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इनकों इनके मकसद में कभी कामयाब नहीं होने देना है।
CG News : सीएम साय ने आदिवासियों को लेकर कह दी बड़ी बात, बोेले- महादेव की पूजा करने वाले आदिवासी जन्म से हैं कट्टर हिंदू
छत्तीसगढ़ में हर साल कि तरह इस बार भी प्रतिपदा के समय आदिवासी समुदाय के लोग सरहुल पर्व पर प्रकृति की पूजा की जाती है। यह पूजा आदिवासी सुख समृद्धि धन-धान्य की कामना करते हैं। आदिवासी समुदाय के लोग शिव-पार्वती की पूजा के साथ सरहुल का पर्व बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस अवसर पर गांव-गांव के बैगा जुटते हैं और ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रकृति पेड़-पौधों की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना करते हैं।