CM साय ने जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक 2025 का किया उद्घाटन, 7 जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी हुए शामिल

बस्तर : जगदलपुर में CM साय ने बस्तर ओलंपिक 2025 का उद्घाटन किया। इस संभाग स्तरीय आयोजन में बस्तर संभाग के कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव इन 7 जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, बस्तर में सरेंडर किए नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार के सदस्य भी बस्तर ओलिंपिक में हिस्सा लिए हैं।
CG Murder Case: चरित्र संदेह के चलते पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, पत्नी की हत्या
अलग-अलग जिले के करीब 761 से ज्यादा सदस्य अलग-अलग खेल खेलेंगे। बस्तर के IG सुंदरराज पी ने कहा कि, 7 जिलों की 7 टीमों के अलावा 8वीं टीम सरेंडर्ड नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों की होगी। इस 8वीं टीम का नाम ‘नुआ बाट’ है। IG ने कहा कि, साल 2024 में खिलाड़ियों की संख्या लगभग 350 थी। लेकिन इस बार ‘नुआ बाट’ टीम में लगभग 761 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलिंपिक में इनके भाग लेने से इनका मनोबल बढ़ेगा।
Janjgir-Champa: हनुमान धारा में लापता तीन बच्चों के शव हसदेव नदी से बरामद





