Chhattisgarh : सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की 11 सीटें जितने का किया दावा, बोले- विपक्षी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ता है
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। इस लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र का महापर्व का समापन छत्तीसगढ़ में हो गया है। तीन चरणों में चुनाव था, जो कल सात लोकसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न हुआ है। साथ ही अच्छा मतदान हुआ है।
सीएम साय ने जीत का दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से हमने पूरे प्रदेश का दौरा किया है। हम पूरे विश्वास के साथ कर सकते हैं कि छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। सभी जगह से फीडबैक लिए हैं। सभी जगह भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।
Chhattisgarh : सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की 11 सीटें जितने का किया दावा, बोले- विपक्षी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ता है
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर से सीएम विष्णुदेव ने कहा कि अब इन लोग के पास कोई मुद्दा है नहीं, एक ही मुद्दे में घूम कर आ जाते हैं। पूरे देश और छत्तीसगढ़ की जनता उनको नकार चुकी है। इस बार लोकसभा चुनाव में भी दुर्गति होने वाली है। उन्होंने एवं के सवाल पर कहा कि जब-जब कांग्रेस हारती है तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं। वहीं जीते जाए तो कोई सवाल नहीं उठाता है।