CM साहब! लड़की दिलवा दो, शादी करनी है…, जब एक शख्स ने रख दी अनोखी डिमांड

Dhamtari News: धमतरी जिले में भी सुशासन तिहार मनाया जा रहा हैं, जिसमें फरियादी तरह-तरह की समस्याओं को लेकर आवेदन कर रहे हैं और शिकायत पेटी में समस्याओं को डाल रहे हैं. ऐसा ही एक आवेदन धमतरी जिले से 69 किलोमीटर दूर अमाली गांव से आया है. युवक ने पत्र में अपने दोस्त के लिए लड़की ढूंढने का अनुरोध किया है, ताकि वह शादी कर सके. इस तरह का आवेदन देख हर ओर चर्चा हो रही है.
अमाली गांव का रहने वाला शख्स जमन कुमार ध्रुव 36 वर्ष का है. उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वह तीसरे नंबर का भाई है. उसका पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है. परिवार में माता-पिता का निधन हो चुका है. वह कई वर्षों से शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है, लेकिन उसकी शादी नहीं हो पा रही है.
CG News : दलित युवक को लोगों ने नंगा करके पीटा, वीडियो वायरल
दोस्त ने भरा फॉर्म
गांव में ही उसका दोस्त रोहित साहू रहता है. शादी न होने की वजह से अपने दोस्त को परेशान देख रोहित के मन में एक विचार आया और सुशासन तिहार के जरिए सीएम से ही उसके लिए लड़की ढूंढने का आवेदन दे दिया.
उसने फॉर्म में लड़की ढूंढने की बात लिख दी और आवास दिलाने का भी फॉर्म डाल दिया. अब ये आवेदन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या बोले जिला कलेक्टर
यह पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग को संबोधित है, जिसमें अमाली गांव का पता और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है और यह मोबाइल नंबर रोहित साहू नामक युवक का है. इसने रजमन ध्रुव का आवेदन लिखा है. वहीं, इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का आवेदन करने का अधिकार है और जानकारी में ऐसा आवेदन आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण किया जाएगा.
वहीं, आवेदनकर्ता रजमन ने कहा है कि वह काफी ज्यादा पीड़ित है. मकान के नाम पर सिर्फ एक ही कमरा है और तीन लोग रहते हैं. कमाने के लिए भी उनके पास कोई साधन नहीं है. आस पड़ोस और परिचित लोगों की वजह से उनका जीवन यापन चल रहा है. फिलहाल शासन प्रशासन से आवास और लड़की ढूंढ कर शादी करने को आवेदन दिया गया है.