मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कन्या विवाह के निर्धारित राशि 50 हजार रुपये में खर्च राशि में बदलाव किया गया है। बदलाव के बाद वधु के बैंक खाते में अब 21 हजार नहीं बल्कि 35 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। वहीं सात हजार रुपये उपहार सामग्री पर व्यय और 8 हजार रुपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर व्यय किया जाएगा। यह आदेश आगामी वर्ष 2024-25 यानि कि 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी।
उल्लेखनीय हो कि पहले वधू के खाते में 21 हजार रुपये की राशि भुगतान की जाती थी, और 15 हजार रुपये की भार सामग्री जिसमें बर्तन, एक सिंगल बेड का गद्दा, एक छोटी आलमारी इत्यादि दिया जाता था, लेकिन अब भार सामग्री ने देकर इसके बदले राशि का भुगतान किया जाएगा। जिसके बाद वर-वधु अपने अनुसार सामग्री क्रय कर सकेंगे।
इस नए आदेश से इससे पूर्व में किये जा रहे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगा, क्योंकि जो 15 हजार की भार सामग्री विभाग स्वयं क्रय कर वर-वधु को देता था, उसमें धांधली की जाती थी। सामग्री की खरीदी में बंदरबाट किया जाता था।
दरअसल बीते माह 27 फरवरी को जिले में 185 जोड़ो की योजना अंतर्गत शादी करवाई गई थी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह जैसी महत्त्वपूर्ण योजना में धांधली किये जाने के मामला सामने आया था। जिसे नई दुनिया ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशन के बाद शासन-प्रशासन में हड़कम्प मच गया था।
CM Kanya Vivah Yojana in Chhattisgarh : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बड़ा बदलाव, अब कन्या के खाते में आएंगे 35 हजार रुपये
7 हजार उपहार सामग्री पर होगा व्यय
नए संशोधन आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत प्रति कन्या विवाह के लिए निर्धारित राशि 50 हजार रुपये में 8 हजार की राशि (प्रति कन्या) विवाह आयोजन की व्यवस्था में खर्च की जाएगी। जिसमें भवन किराया, प्रति जोड़ा 20 अतिथियों के लिए भोजन एवं नाश्ता इत्यादि, बैठक व्यवस्था पर व्यय, विवाह का फोटो एवं प्रमाण पत्र, आकस्मिक व्यय तथा परिवहन व्यय पर खर्च किये जायेंगे।
इसी प्रकार 7 हजार रुपये उपहार सामग्री प्रति जोड़ा व्यय किया जाएगा। जिसमें वर-वधू के कपड़े, श्रृंगार सामग्री, जूते-चप्पल, चुनरी, साफा, मंगलसूत्र, इत्यादि सामग्री तथा अन्य आवश्यक सामग्री, जैसा क्रय समिति उचित समझे अनुसार व्यय किया जाएगा। वही 35 हजार रुपये वधु को ड्राफ्ट या फिर बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।