
सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटा, तीस्ता नदी के सैलाब में सेना के 23 जवान लापता
उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी के सैलाब में सेना के 23 जवान लापता हो गए। गुवाहाटी से डिफेंस पीआरओ ने यह दी है। दरअसल, सिक्किम के चुंगथांग में ल्होनक झील के फट जाने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। झील फटने से तीस्ता नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा और देखते ही देखते नदी ने विकराल रूप ले लिया। सेना के 23 लापता जवानों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।
ल्होनक झील पर बादल फटने के बाद प्रशासन ने निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया । गाज़ोलडोबा, दोमोहनी, मेखलीगंज, घीश, और बांग्लादेश के निचले इलाके ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। इन इलाकों को खासतौर पर अलर्ट किया गया। उधर, मेलि में नेशनल हाइवे-10 पूरी तरह से बह गया है। झील के फटने से फ्लैश फ्लड का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए प्रशासन अपने स्तर पर चौकसी बरत रहा है ताकि जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके।