AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba
मसीही युवा समाज कोरबा द्वारा ईस्टर – पुनरुत्थान दिवस पर रक्तदान का आयोजन
पुनरुत्थान दिवस पावन पर्व के उपलक्ष पर मसीही युवा समाज कोरबा द्वार 31 मार्च 2024 दिन रविवार को शाम 4 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सभी की उपस्थति प्रार्थनीय है। आप सभी भाइयो और बहनो से निवेदन है की इस शिविर में बढ़ कर भाग ले
मसीही समाज के युवाओ का कहना है रक्तदान महादान है। इस शिविर का उद्देश्य यह है की हम उन लोगो की मदद कर सके जिन्हे खून की जरूरत होती है।
इससे ना सिर्फ जान बचाई जा सकती है बल्कि यह समाज सेवा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
रक्तदान जो करता है कई जिंदगी बचाता है।
स्थान न्यू कोरबा हॉस्पिटल के पास, बालाजी ब्लड सेंटर, कोसाबाड़ी चौक कोरबा
दिन रविवाव 31 मार्च 2024 को शाम 4 बजे से