Automobile

छोटे परिवारों से लेकर बड़े परिवारों के लिए सौगात बन आई 31kmpl माइलेज वाली Maruti की Alto 800 आधुनिक फीचर्स से लेस के साथ

छोटे परिवारों से लेकर बड़े परिवारों के लिए सौगात बन आई 31kmpl माइलेज वाली Maruti की Alto 800 आधुनिक फीचर्स से लेस के साथ हाँ अब जानकारी के लिए बता दे आपको की Maruti Alto 800 भारत की सबसे सफल गाड़ियों में से एक है और बता दे मारुति की ये  गाड़ी केवल सस्ती ही नहीं बल्कि सबसे बेहतरीन माइलेज वाली भी गाड़ी रही है। जिसके वजह से छोटे फैमिली से लेकर बड़े फैमिली ने अपने इस गाड़ी को प्रायरिटी लिस्ट में रखा था। तो आइये हम बताने वाले है Maruti Suzuki Alto 800 के बारे में पूरी डिटेल।



Also read this:-इंडिया की नंबर वन बाइक Hero Splendor ने मचाया तहलका, नए स्पोर्टी लुक और माइलेज ने जमकर उड़ाया गर्दा

Amazing features of Maruti Suzuki Alto 800

Maruti Suzuki Alto 800 कार में कंपनी एसयूवी जैसा बड़ा केबिन स्पेस देने जा रही है। और इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर-साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे जी हाँ और जिसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे ऑप्शन  दिए जा सकते है।

Amazing color options of Maruti Suzuki Alto 800

अब इस मारुति ऑल्टो 800 के 6 कलर ऑप्शन- सिल्की सिल्वर, अपटाउन रेड, मोजिटो ग्रीन, ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड व्हाइट और सेरुलियन ब्लू में शामिल है और जिसके अलावा हैचबैक छह मोनोटोन कलर ऑप्शन- सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड में शामिल हो सकते है। जानते है आगे इसके दमदार इंजन के बारे में।

Powerful engine of Maruti Suzuki Alto 800

अब इस Maruti Alto 800 में इंजन की बारे में बताया जाये तो कंपनी इसमें 796 सीसी का बीएस6 इंजन देगी। और इस इंजन को मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। और अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 22.05 किमी/लीटर और सीएनजी पर 31.59 किमी/किग्रा का माइलेज दे सकती है। जिसमे  850 का कर्ब वेट, अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस मिलेगा। जानते है इसके कीमत के बारे में।

Charming look of Maruti Suzuki Alto 800

नई जेनरेशन ऑल्टो 800 हार्ड डेक प्लेटफॉर्म पर डिपेंड होगी। और अब हम इस गाड़ी के  डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको नए हेडलैंप और टेल लैंप के साथ ये आकर्षक लुक देगी। जी हाँ और साथ ही में इसमें स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल तगड़ा मिलेगा और अब ये उम्मीद की जा रही है। कि सबसे बड़ा बदलाव इसकी लंबाई और चौड़ाई में किया जाएगा और ये मारुति सुजुकी तीन ट्रिम्स एसटीडी, एल और वी में नई कार लॉन्च करती है। जिसके अतिरिक्त, एल ट्रिम को सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च की जायेंगी।

छोटे परिवारों से लेकर बड़े परिवारों के लिए सौगात बन आई 31kmpl माइलेज वाली Maruti की Alto 800 आधुनिक फीचर्स से लेस के साथ

Price of Maruti Suzuki Alto 800

अब इस Maruti Suzuki Alto 800 कार की रेंज के बारे में बात करे तो इसे अब बेस संस्करण के लिए 2.94 लाख रुपये, एलएक्सआई मॉडल के लिए 3.5 लाख रुपये और वीएक्सआई संस्करण के लिए 3.72 लाख रुपये है। और बता दे जिससे पहले ऑल्टो 800 की रेंज  2.67 लाख रुपये से शुरू हुई थी। ऐसे में नई ऑल्टो की रेंज पहले के मुकाबले 22,000 से 28,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

Also read this:-iPhone जैसे लुक के साथ Oppo की बैंड बजाने Oneplus का 108MP कैमरा और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Nord CE 3 Lite 5G फ़ोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *