राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत बच्चों को पिलाई गई दवा
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकारण अभियान के तहत रविवार 21 दिसंबर को सक्ती जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवनों सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित केन्द्रों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। वहीं विभागीय कर्मचारियों द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाने की अपील भी की गई।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 21 से 23 दिसंबर 2025 तक शुन्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं छूटे बच्चों को आज 22 व 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
गौरतलब हो कि पल्स पोलियों टीकारण अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण टीकाकरण अभियान है जिसका उद्देश्य 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों वायरस के बचाव के लिए टीका लगा के भारत में पोलियोमाईलाइटिस का उन्मूलन करना है।





