Korba News : स्कूल के अंदर मिड डे मील खा रहे थे बच्चे, अचानक सिर पर गिरने लगे ईट, आंधी से उड़ा छज्जा, 11 बच्चे घायल
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज आंधी तूफान का कहर देखने को मिला है। कोरबा जिले के दर्रीपाड़ा प्राथमिक स्कूल में आंधी तूफान चलने से बड़ा हादसा हो गया। तेज आंधी तूफान के कारण स्कूल का छज्जा गिर गया है। वही इस हादसे में करीब 11 बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे नीचे बैठकर मिड डे मील खा रहे थे। इसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लेकर जाया गया।
बताया जा रहा है कि दर्रीपाड़ा इलाके में स्थित प्राथमिक स्कूल में जब बच्चे मिड डे मील खा रहे थे। उस वक्त तेज आंधी तूफान चलने के कारण स्कूल का छज्जा बच्चों के ऊपर गिर गया। इस हादसे में करीब 11 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने से टीन उड़ाने के साथ ही ईंट के पत्थर बच्चों के सिर पर गिरे हैं। जिस वजह से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 11 में से 6 बच्चों को इलाज के बाद फिलहाल घर भेज दिया गया है। वही 5 बच्चों का इलाज अभी भी जारी है।
कलेक्टर ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
बतादे कि स्कूलों में टीन का छज्जा लगाना प्रतिबंधित है। नए नियम के अनुसार सभी स्कूलों में छत का निर्माण किया जा चुका है। बावजूद इसके टीन की छत के नीचे बच्चों को मिड डे मील का भोजन कराया जा रहा था। हालांकि इस मामले की शिकायत के बाद कोरबा कलेक्टर ने जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात की है। वहीं उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फोन लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी मिली है।
Korba News : स्कूल के अंदर मिड डे मील खा रहे थे बच्चे, अचानक सिर पर गिरने लगे ईट, आंधी से उड़ा छज्जा, 11 बच्चे घायल
डिप्टी सीएम ने कई कार्रवाई की बात
वही जब इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से बातें संज्ञान में आई है। इस मामले में पहले जांच की जाएगी और जांच के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।