AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

मणिका माता कॉन्वेंट स्कूल भोथिया में बच्चों ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

भोथिया : जैजैपुर- मणिका माता कॉन्वेंट स्कूल भोथिया में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गयां कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शाला के कक्षा k.g.1 से कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण राधा के रूप में सजकर भाग लिया जिसमें तनिष्का श्रीवास कृष्ण और कायरा चन्द्रा k.g.1 ने राधा के रूप में भाग लिया।

कक्षा तीन से पांच के छात्र छात्राओं के लिए मुरली सज्जा प्रतियोगिता,

कक्षा 6वी से 8वी के छात्र छात्राओं के लिए मुकुट सज्जा प्रतियोगिता, मटका फोड़ प्रतियोगिता में सूर्यप्रताप नायक प्रथम स्थान प्राप्त किया, दही हण्डी प्रतियोगिता में सुशांत ग्रुप 8वी प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार चन्द्रा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने शैशव अवस्था से लेकर प्रौढ़ावास्था तक जीवन के हर अवस्था में विभिन्न लीलाओं के माध्यम से मानव कल्याण के लिए मार्ग बताया भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक के आकाश में भगवान श्री कृष्ण का जीवन ध्रुव तारे की तरह हमेशा प्रकाशमान रहता है, इसलिए जन्माष्टमी उत्सव भारत वर्ष मे धूम धाम से मनाया जाता है, इसमें विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं गीतांजली कर्ष, प्रेमलता साहू श्रीमति प्रमिला चन्द्रा, श्रीमति लता यादव, श्रीमति फूलेश्वरी सिदार, श्रीमति यशोदा यादव, यामिनी चन्द्रा, कुसुम चन्द्रा, ममता साहू, रीतू साहू, कुन्जबिहारी चन्द्रा, आर.पी चन्द्रा. रघुनाथ यादव, सूरेश कुमार केंवट, कन्हैया लाल सिदार, उषा केंवट एवं सभी स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष भूमिका रहा, इस अवसर पर पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *