Child Investment Plan 2025: आप भी अपने बच्चो की पढाई शादी की टेंशन भूल जाओ, SIP के इस स्कीम के जरिये 12 साल बाद मिलेंगे लाखो रूपये

Child Investment Plan 2025: आप भी अपने बच्चो की पढाई शादी की टेंशन भूल जाओ, SIP के इस स्कीम के जरिये 12 साल बाद मिलेंगे लाखो रूपये बच्चे की पढ़ाई के खर्च की टेंशन आज हर माता-पिता को है। वे अपने बच्चे को अच्छे स्कूल और कॉलेज में भेजना चाहते हैं। एक अच्छे स्कूल और कॉलेज में लाखों रुपये खर्च होना, आज आम सा हो गया है। अगर आपको भी अपने बच्चे के उच्च शिक्षा में होने वाले खर्च की फ्रिक है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। अगर आप बच्चे के पहली कक्षा में जाने पर पैसा निवेश करते हैं, तो 12वीं पास होने के बाद उसके पास 30 लाख रुपये तक होंगे। आपको इसके लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करना होगा।
कैलकुलेशन Calculations
- निवेश रकम- 10,000 रुपये
- रिटर्न- 12 फीसदी
- निवेश अवधि- 12 साल
कैलकुलेशन अगर आप बच्चे के पहली कक्षा में पहुचंने पर 10 हजार रुपये निवेश करते हैं, तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 12 सालों में 30,280,956 रुपये मिलेंगे। इस तरह से आप जितना पहले निवेश करेंगे आपको उतना ही फायदा होगा। वहीं अगर आपके पास समय कम है, तो निवेश रकम को बढ़ा दें।
SIP के फायदे Benefits of SIP
SIP के फायदे एसआईपी में आपको कई तरह की फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility) मिलती है। जैसे आप अपने अनुसार अवधि चुन सकते हैं। वहीं निवेश की रकम को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई आर्थिक आपदा आ जाए, तो एसआईपी को बीच में रोक (pause) भी कर सकते हैं।
कम्पाउंडिंग का फायदा benefit of compounding
कम्पाउंडिंग का फायदा एसआईपी में निवेश करने से कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं, तो ही आपको एसआईपी में फायदा मिलता है। आप जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा कम्पाउंडिंग का फायदा होगा।
निवेश की कोई सीमा नहीं No investment limit
निवेश की कोई सीमा नहीं एसआईपी में आप जितना चाहे, उतना निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि ये ध्यान रखें की पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन हो। जिसका मतलब हुआ कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश किया हो। ताकि आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का इतना असर ना हो।