Raipur Rath Yatra : राज्यपाल डेका के साथ मुख्यमंत्री साय ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रायपुर – भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए आज बड़ा दिन है. भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी. इस अवसर पर राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यपाल रमेन डेका के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना की.
कुसमुंडा कॉलोनी में तीन दिन से नही आ रहा पानी, विहिप जिलाध्यक्ष ने पानी टैंकर की व्यवस्था की
राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ इस अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा , सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ भी मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान की पूजा-अर्चना के साथ आशीर्वाद लेने के लिए जुटे थे. भगवान की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री साय ने रथ यात्रा के मार्ग की सोने के झाड़ू से सफाई की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली है. इस अवसर के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई और शुभकामना देता हूं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र स्वामी और सुभद्रा माता से प्रार्थना करता हूं कि छत्तीसगढ़ में खुशहाली हो. सबके घर में सुख-समृद्धि हो.