AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabar

बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री, कुछ इंच की दूरी से गुजर गई तेज रफ्तार ट्रेन; ऐसे थे हाल

बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा करने पहुंचे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बड़े हादसे का शिकार होते बचे। राहत की बात की है कि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई। खबर है कि नायडू के बेहद नजदीक से ट्रेन गुजर गई और कुछ इंच से ही वह बचे। भारी बारिश के कारण आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जासे हालात हैं। सीएम नायडू ने हाल ही में अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की है।




क्या था मामला

सीएम नायडू गुरुवार को बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा ले रहे थे। उस दौरान वह मधुरा नगर रेलवे ब्रिज पर थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खासतौर से सिर्फ रेल यातायात के लिए तैयार हुए ब्रिज पर पैदल चलने के लिए बहुत थोड़ी ही जगह है। अब ऐसे में नायडू पटरियों के पास चलने लगे और अचानक उसी पटरी पर रेलगाड़ी आ गई।

मौके पर मौजूद अलर्ट सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल नायडू के पटरियों से खींचा और बगल से ही ट्रेन गुजर गई। रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नायडू महज कुछ इंच से बचे। खास बात है की बीते 5 दिनों से बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा कर रहे नायडू कई बार सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए हैं। इस दौरान वह घुटने तक गहरे पानी में उतरे और NDRF की नौकाओं पर चढ़ते दिखे।

https://x.com/VChandramouli6/status/1831716355642393016?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1831716355642393016%7Ctwgr%5E2217c351d3d5b87fd2e5bd7d6965932bb077637a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fcm-n-chandrababu-naidu-visiting-flood-affected-area-andhra-pradesh-flood-situation-201725610666531.html

बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री, कुछ इंच की दूरी से गुजर गई तेज रफ्तार ट्रेन; ऐसे थे हाल

पीटीआई वीडियो’ के अनुसार, मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विजयवाड़ा में रेलवे के छोटे पुल के ऊपर से बाढ़ की स्थिति का आकलन किया। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और एनएसजी कमांडो भी थे। निरीक्षण के समय एक ट्रेन के तेजी से गुजरने के दौरान नायडू पुल की रेलिंग के पास बिना किसी भय के, एक संकरे प्लेटफॉर्म पर खड़े रहे। ट्रेन में सवार यात्रियों ने मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *