
Chicken Curry के लिए बाप-बेटे में खूनी जंग! बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट
कर्नाटक के मंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल, यहां एक पिता और बेटे के बीच में चिकन करी को लेकर खूनी जंग हो गई और इस झगड़े में 32 साल के बेटे की मौत हो गई. परिवार के सदस्य की मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन है. मृतक अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गया है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की गई है. उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की गई है. वारदात के खुलासे के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. कोई सोच भी नहीं सकता था कि खाने के चक्कर में पिता अपने बेटे की जान ले लेगा.
बता दें कि मृतक का नाम शिवराम है. पिता से विवाद के बाद शुरू हुए झगड़े में उसकी मौत हो गई. उसके पिता का नाम शीना है. घर में चिकन करी बनी थी और वह शिवराम को खाने को नहीं मिली. इस बात पर वह भड़क गया और घरवालों पर चीखने-चिल्लाने लगा.
इसके बाद झगड़े में पिता कूद पड़े और फिर दोनों में मारपीट होने लगी. इस दौरान पिता ने अपने बेटे के सिर पर कथित रूप से डंडा मार दिया और इसकी वजह से शिवराम को गहरी चोट पहुंची. सिर पर लगी चोट इतनी गंभीर थी कि उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, हत्या की वारदात की खबर मिलने के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. आरोपी शख्स को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पत्नी और बच्चों से इस बारे में जानकारी ली गई. कानून अपना काम करेगा. दोषी को सजा मिलेगी. केस दर्ज कर लिया गया है.