Chhattisgarhछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ी फिल्म मया बिना रहे नइ जाए 4 अप्रैल से होगी रिलीज

एवीएम गाना ऑडियो वीडियो कंपनी के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म मया बिना रहे नइ जाए 4 अप्रैल से चांपा सहित प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके पूर्व फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित अभिनेता व अभिनेत्री द्वारा 27 मार्च को चाम्पा के रीत रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता रखा गया।

Chhattisgarh : किसान से दिनदहाड़े 1 लाख की लूट, मोमोज की चटनी फेंककर लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम…

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि यह फिल्म निर्माता संतोष कुर्रे और उनके पुत्र डायरेक्टर दीपक कुर्रे के निर्देशन में बनी है। हीरो-हीरोइन असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, जो पहले भी कई हिट एल्बम गीतों में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे दीपक कुर्रे को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का 1 लंबा अनुभव है, उन्होंने मशहूर निर्देशक सतीश जैन को भी असिस्ट किया है। संगीतकार कैलाश मांडले ने फिल्म के गीतों को कर्णप्रिय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

फिल्म के निर्माता संतोष कुर्रे ने बताया कि करन-किरण की जोड़ी को एल्बम गीतों में दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला, जिसके चलते उन्होंने फिल्म निर्माण का फैसला लिया। फिल्म मे अदाकारी की है करण किरण चौहान, पुष्पेंद्र सिंह मनोज जोशी, अंजलि चौहान, सुमित्रा साहू, संगीता निषाद, भूपेश लिल्हारे, मायरा यदू, दीवाना पटेल, शशि रंगीला, सरला गंधर्व चौहान, झरनेश यादव, शंकर झारिया मुस्कान शर्मा, रितेश चौहान, पिंकी साहू, बबली कुर्रे अमर सिंह कुरें. मया बिना रहे नइ जाए पारिवारिक ताने-बाने, रोमांस और इमोशन्स से भरपूर फिल्म है। इसके शानदार गाने, दमदार अभिनय और बेहतरीन निर्देशन इसे खास बनाते है। फिल्म 4 अप्रैल को बड़े पर्दे पर मया बिना रहे नइ जाए देखने के लिए तैयार रहने अपील किया गया है।

CRIME NEWS : पति ने हत्या कर सूटकेस में डाला महिला का शव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सामाजिक एवं पारिवारिक कहानियों से समाहित फिल्म के मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता व अभिनेत्री छोटे बड़े वीडियो में 150 से अधिक गाने बना चुके है, इन गानों को लोगो ने काफी सराहा है और पसंद भी किए है।