AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला 13 को रिलीज़, प्रभात में पहला शो की राशि स्वर्गीय सूरज मेहर के परिवार को सहयोग

Raipur : शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 30 सिनेमाघरों में छत्तीसगढ़ी फिल्म आखरी फैसला रिलीज हो रही। इस फिल्म के अभिनेता रवि साहू आखिरी फैसला करेंगे। रवि साहू के अलावा इसमें अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल, सोनाली सहारे, गणपति देवांगन, प्रदीप शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। श्रद्धा सिनेमा प्रोडक्शन एवं भाई-भाई फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी आखिरी फैसला के निर्माता यामिनी गणपति देवांगन और डीके देवांगन जबकि निर्देशक आदिश कश्यप हैं।

निर्माता गणपति देवांगन ने आखिरी फैसला की पूरी टीम की ओर से आप सभी कलाकारों से अनुरोध है कि 13 सितंबर को फिल्म के सभी कलाकार प्रभात टाकीज में 11:30 तक पहुंचें। निर्माता गणपति देवांगन ने 1 सितंबर को पोस्टर विवेचन में घोषणा किया था कि प्रभात टाकीज का पहला दिन पहले शो में जो भी राशि आएगी, वह स्वर्गीय सूरज मेहर जी के परिवार को दिया जाएगा। इस फिल्म के सभी कलाकारों का कहना है कि 13 सितांबर को स्वर्गीय सूरज मेहर जी की आत्मा इस फिल्म को देखने पहुंचेगी। आप सभी से प्रार्थना करेंगे कि स्वर्गीय सूरज मेहर जी के परिवार के लिए सभी कलाकार जाएंगे। अपना अपना सहयोग दे। कलाकार के दर्द को कलाकार ही समझता है पर आखिरी फैसला के निर्माता गणपति देवांगन ने भी ये दर्द को समझा है। हम सभी को ऐसे ही निर्माता की जरूरत है जो कलाकार के दर्द को समझे और आप सभी से निवेदन है कि आप सभी सहयोग करे।

छत्तीसगढ़ी फिल्म आखिरी फैसला 13 को रिलीज़, प्रभात में पहला शो की राशि स्वर्गीय सूरज मेहर के परिवार को सहयोग

गानों को अनुराग शर्मा, सुनील सोनी, ओम परमानंद वैष्णव, अनुपमा मिश्रा, कंचन जोशी और सुनीता वस्त्रकार ने स्वर दिया है। इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म तिरंगा के गेंडा स्वामी भी नजर आएंगे जो जिसे फिल्म का मुख्य आकर्षण बताया जा रहा है। शुक्रवार से रायपुर के प्रभात टॉकिज, पी व्ही आर सिटी सेंटर, पी व्ही आर मेग्नेटो, आईनोक्स 36, आईनोक्स अम्बुजा, कलर्स सिनेमा, मिराज सिनेमा, भिलाई – चंद्रा टॉकिज, सुर्या माल, के सेरा सेरा दुर्ग, पी वी आर – बिलासपुर व शिव टॉकिज, कोरबा – निहारिका, चित्रा सिनेप्लेक्स, मेट्रो सिनेमा – जांजगीर, मुकुन्द मल्टीप्लेक्स व पद्मिनी सिनेप्लेक्स – चांपा, रायगढ़ – गोपी टॉकिज, ग्रैंड मॉल, श्री महल – भटगांव, आब सिनेमा- बिरा, बालाजी – कसडोल, देवश्री टॉकिज – धमतरी, माँ भुवनेश्वरी- कवर्धा, सिनेवर्ल्ड मल्टीप्लेक्स- कांकेर, डी एल मल्टीप्लेक्स- अकलतरा, सिटीप्लेक्स – भाटापारा, रामा मेट्रो- शिवरीनरारायण व मुरली मेट्रो- कटघोरा में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *