
Chhattisgarh : ग्रामीणों ने किया मतदान का विरोध, 1 घंटे बाद भी किसी ने नहीं दिया वोट
बिलासपुर : मस्तूरी विधानसभा के मानिकपुर, धुमा पंचायत के मतदान क्रमांक 143, 144 और 146 में मतदान का विरोध किया जा रहा है. इस विरोध से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.जानकारी के मुताबिक एक घंटे का वक्त बिताने तक यहां कोई भी वोट पड़ा था. हालांकि ये जानकारी 9 बजे तक की है. बता दें कि ग्रामीण यहां सड़क, नाली, पानी जैसी सुविधाएं न होने को लेकर विरोध कर रहे है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को मनाने का प्रयास लगातार जारी है. उन्हें उम्मीद है कि ग्रामीण मान जाएंगे और जल्द यहां मतदान सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा.