Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में जवानों ने नक्सलियों के खुफिया ठिकाने किये ध्वस्त, हथियार और विस्फोटक जब्त

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की है. मैनपुर थाना इलाके के गोबरा पहाड़ी जंगल में अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों के खुफिया डंप को बरामद किया गया है. जहां से सिंगल शॉट बैरल, आईईडी बम, नक्सल साहित्य समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

Mahtari Vandan Yojana : CM ने 69 लाख महिलाओं के खातों में सीधे ट्रांसफर किए 647 करोड़ रुपये, महतारी वंदन योजना की 19वीं किस्त जारी

जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन टीम गरियाबंद ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. गरियाबंद, धमतरी और नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों ने गोबरा पहाड़ी जंगल में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हथियार के साथ कई सामानों को छिपाया था. एसपी निखिल राखेजा ने इसकी पुष्टि की है.

Korba Crime : ढाई साल की मासूम से रेप, हैवानियत करते मां ने रंगे हाथों पकड़ा

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खुफिया डंप से स्टील कन्टेनर से बने आईईडी बम, नक्सल साहित्य, 57 फटाखा बम, नक्सली वर्दी, सिंगल शॉट बैरल सहित कई सामान बरामद किया है.