Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार, गांजे की तस्करी करते पकड़ा गया; जानें कौन से थाने में था तैनात

जांजगीर-चाम्पा: जिले के शिवरीनारायण पुलिस ने 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा की बिक्री करने परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी आरक्षक चंद्रशेखर साहू और एक अन्य नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया है। नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदू दुकानदार की बेरहमी से हत्या, लगातार हो रहे हमले

पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त कार को आरक्षक से जब्त किया है। गिरफ्तार आरक्षक, महासमुंद जिले में पदस्थ है।

Gold Price Today: 6 जनवरी को सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें ताजा रेट

कार से कर रहा था गांजे की तस्करी

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी एक कार में सवार 2 युवक गांजा की बिक्री करने परिवहन कर रहे है। पुलिस ने घेराबंदी करके कार सवार मुख्य आरोपी आरक्षक चंद्रशेखर साहू और एक अन्य नाबालिग बालक के कब्जे से 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा जब्त करके दोनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी आरक्षक चंद्रशेखर साहू को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है, तो नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।