Chhattisgarh Naxal Encounter: 13 महिला और 18 पुरुष नक्सलियों का खात्मा, 25 लाख की इनामी उर्मिला भी ढेर
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि सारी बाधाओं को हम तोड़ रहे हैं, इस मुठभेड़ में अब तक की शिनाख्त के आधार एक करोड़ 30 लाख रुपये के इनामी नक्सली मारे गए हैं। आईजी सुंदरराज पी. ने आगे कहा कि डीएसपी लेवल के जबांज जवानों के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले में हुए अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन को लेकर पुलिस ने जानकारी साझा की है जिसके अनुसार नेंदूर-थुलथुली में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड में डीकेएसजेडसी, डीवीसी, पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के कई कैडर सहित 18 पुरूष और 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गये हैं।
इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की संभावना। मृत नक्सलियों में 25 लाख की इनामी पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है। मौके से एलएमजी, एके47, एसएलआर, सहित कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
Chhattisgarh Naxal Encounter: 13 महिला और 18 पुरुष नक्सलियों का खात्मा, 25 लाख की इनामी उर्मिला भी ढेर
तीन अक्तूबर को नारायणपुर/दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर रवाना हुये थे। चार अक्तूबर को नेंदूर-थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो की देर शाम तक लगातार चलती रही। बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियारों की बरामदगी भी इस ऑपरेशन की ऐतिहासिक सफलता है।