Chhattisgarh Naxal Encounter: दो घंटे में जवानों ने मार गिराए 14 नक्सली
Raipur : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है। इस मुठभेड़ में अब तक नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर मिल रही है। खबर लिखे जाने तक 14 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बीते दो घंटे से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रहने की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर अबुझमाड़ इलाके में जारी इस ऑपरेशन में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के जवान संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं।
मुठभेड़ के साथ साथ जवानों का सर्च अभियान भी जारी है। सूत्रों से अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को अब तक जवानों द्वारा ढेर कर दिया गया है। मौके से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार जवानों के संपर्क में हैं।