Chhattisgarh

कोरबा के यूटबर बाइक रेसर का सड़क हादसे में मौत,तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

सतपाल सिंह

कोरबा के यूटबर बाइक रेसर का सड़क हादसे में मौत,तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह…

कोरबा – बाइक रेसिंग का शौक जिले के एक युवा के लिए जानलेवा साबित हुआ। युवा आज रविवार की शाम बेहद तेज रफ्तार से अपनी स्पोर्टी बाइक चला रहा था और हादसे का शिकार हो गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठा उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती निवासी मोहनीश कर्ष पिता अनिल कुमार कर्ष उम्र लगभग 24 – 25 वर्ष अपने स्पोर्टी बाइक बेलोनी 600 i से बरमपुर मोड से बाएं नहर रोड से दर्री की ओर जा रहा था, इसी दौरान बीच रास्ते में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी विशालकाय पेड़ से सीधे जा टकराई जिसमें बाइक चला रहें मोहनिश की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पीछे बैठे उसके दोस्त का पैर टूट गया। घटना की सूचना पर दर्री पुलिस मौके पर पहुंची शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेजा गया वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक की दो और बहनें है, वहीं मृतक के पिता अनिल कुमार करतला क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षक है। पूरे घटनाक्रम में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि मृतक युवक बाइक रेसिंग का बहुत शौकीन था वह यूट्यूब ब्लॉग भी चलाता था, अपने एम के कर्ष नाम की यूट्यूब चैनल में रेसिंग की सभी वीडियो अपलोड करता था। बीते कुछ दिन पहले भी उसने कई सारी वीडियो अपने यूट्यूब में अपलोड की है। तेज रफ्तार से बाइक चलाने और वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड करने के लिए उसने 4 से 5 लाख रुपए कीमत की एक रेसिंग बाइक भी खरीदी थी। यूट्यूब चैनल में साफ देखा जा सकता है कि वह बेहद ही तेज रफ्तार से अपनी बाइक को चलाता था ना सिर्फ खाली सड़कों पर बल्कि वह व्यस्ततम मार्गों पर भी काफी बाइक तेज गति से चलता था निश्चित रूप से यह एक बड़ी लापरवाही है। इसी लापरवाही की वजह से इस युवक की जान चली गई। आप हम सभी को समाज के सभी युवाओं को इस घटना से सीख लेनी चाहिए की बाइक अथवा अन्य वाहन रेसिंग के लिए नहीं है वाहन एक साधन है जो हमें एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में मदद करती हैं। रेसिंग के लिए अलग से ट्रेक होते हैं, जिसमें सेफ्टी कास्ट्यूम पहनकर रेस लगाई जाती है, वह भी जानकार लोगों की देख रेख । ऐसे शौक जिसमें किसी की जान चली जाए,माता पिता के लिए, परिवार के लिए, समाज के लिए बहुत ही दुखद है। युवाओं को समझना चाहिए की आज बढ़ती जनसंख्या के साथ सड़कों का भी हाल बुरा है। सड़के और सकरी होते जा रहे हैं। वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। हमने तो यूट्यूब के वीडियो में देखा कि जिन-जिन स्थानों से वह पर हुआ है उसे स्थान पर अधिकांश जगह गए खड़ी है गाड़ियां खड़ी है लोग खड़े हैं। इससे पहले किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ और जब हादसा हुआ है तो उसकी जान ही चली गई।

 लिंक पर जाकर देखें मृतक बाइक रेसर की वीडियो….. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=EFHA66-jNELwm2_O

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *