कोरबा – पॉवर प्लांट में लगी भीषण आग, काबू पाने दमकल वाहनों के छुटे पसीने..
सतपाल सिंह

लिंक पर जाकर देखें भीषण आग की वीडियो…. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=3-hYuLKTFcgAwjR2
कोरबा – जिले के दर्री स्थित 210 मेगावाट पावर प्लांट के स्विच यार्ड में आज शुक्रवार की दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया आग पर काबू पाने के लिए कई घंटे से मशक्कत की जा रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पूरी सफलता नहीं मिली पाई है । इस आगजनी की घटना से पावर प्लांट के 210 मेगावाट वाली तो इकाइयों से उत्पादन ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे का बड़ा कारण रखरखाव में लापरवाही है। इस भयानक आग लगने की घटना में प्लांट के ट्रांसफार्मर को भी अपने चपेट में ले लिया, आग इतनी भीषण लगी है कि फ्रायर ब्रिगेड भी आग पर काबू नहीं पा सका। आसपास के लोगों भी इस नजर को देखने के लिए वहां इकट्ठा हो गई। आग का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा है। इस पावर प्लांट में 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट है। अभी जब गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है तब इस हादसे से 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद करना पड़ा है। समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इस घटना में करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। ट्रांसफार्मर के अलावा बड़ी क्षति विद्युत उत्पादन बंद करने से होगी।प्लांट के रखरखाव में लापरवाही इस हादसे का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।