सजग कोरबा के तहत सायबर जन-जागरूकता पखवाड़ा अभियान चलाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
ओमकार यादव
कोरबा – साइबर_जन_जागरूकता_पखवाड़ा
दिनांक 05/10/2024 से 19/10/2024
सजग कोरबा के तहत सायबर जन-जागरूकता पखवाड़ा अभियान चलाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
केंद्र एवं राज्य शासन के मंशानुरूप कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है जन-जागरूकता अभियान।
पुलिस के द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में लोगों को किया गया जागरूक।
सस्ते दर पर ऑन लाइन तत्काल कर्ज देने वालों से रहें सावधान।
इंस्टैंट लोन देने के लिए इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन इंस्टाल कराकर चुराते मोबाईल से डेटा।
पुलिस में रिपोर्ट करने व रिकार्ड शराब करने की धमकी देकर करते है वसूली।
यदि किसी प्रकार के ऑनलाईन फ्रॉड होने पर सायबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट कराने के संबंध में जागरूक किया गया।
पांचवा दिवस सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत कोरबा पुलिस द्वारा जागरूक किया गया साथ ही साथ सर्वमंगला मंदिर में श्रद्धालुओं को पाम्पलेट वितरण तथा थाना एवं चौकी क्षेत्र में पाम्पलेट चस्पा कर जागरूक किया गया।
दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक संपूर्ण कोरबा जिले में शासन के मंशानुरूप श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में सजग कोरबा के तहत सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 09.10.2024 को
(01) थाना थाना सिविल लाइन रामपुर एवं सायबर सेल कोरबा पुलिस द्वारा राजेंद्र प्रसाद नगर फेस 01 एवं महाराणा प्रताप नगर के दुर्गा पंडाल में 2500 लोगों को
(02) थाना बाकीमोगरा पुलिस द्वारा कटाइनार के दुर्गा पंडाल में 150 लोगों को
(03) थाना लेमरू पुलिस द्वारा नकिया में 200 ग्रामिणों को
(04) थाना कटघोरा द्वारा कटघोरा के दुर्गा पंडाल में 300 ग्रामिणां को (05) सर्वमंगला पुलिस चौकी द्वारा सर्वमंगला मंदिर में 70 श्रद्धालुओं को सायबर अवेयरनेस पाम्पलेट वितरण कर बढ़ते साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में सोशल मीडिया में अनजान लोगो को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे।
अगर आपको पैसे की जरूरत है ,आप लोन लेना चाहते है ,और अगर ऑनलाईन लोन लेने के बारे में सोंच रहे है तो सावधान हो जाइए। मिनटों में लोन देने वाले ऐप्स के झांसे में।