Chhattisgarh

कोरबा – सर्वमंगला मार्ग पर दो बाइक में जोरदार भिडंत, पति पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती

ओमकार यादव

KB Automobile kusmunda

कोरबा – सर्वमंगला मार्ग पर दो बाइक में जोरदार भिडंत, पति पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती

अंधेरा बन रहा लगातार हादसों की वजह..

कोरबा – दो बाइक सवारों में जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की देर शाम सर्वमंगला कनवेरी मार्ग अंतर्गत ब्लैक स्पॉट कहलाने वाले जोड़ा पुल के पास दो बाइक सवारों की आमने सामने भिडंत हो गई।

Oplus_16908288

(बाइक के नंबर तस्वीरों में अंकित हैं ) । बताया जा रहा है की इस हादसे में ग्राम पड़नीया निवासी दंपती शोभ नाथ कंवर और नोनी बाई कंवर को गंभीर चोट लगी है। जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। दूसरे बाइक सवार की जानकारी अभी नही मिल पाई है। आपको बता दें सर्वमंगला कनवेरी मार्ग बनने के बाद यहां स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है जिस वजह से शाम होते ही पूरी सड़क पर अंधेरा पसर जाता है। जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। देश दुनिया को रोशन करने वाली कोरबा जिले की सड़कों पर पसरा अंधेरा कहीं ना कहीं पूर्ण विकास वाली बात को आइना दिखा रही है। ओमकार यादव की खबर…