कुसमुंडा पुलिस द्वारा सघन वाहनों की चेकिंग, शराबी, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और मॉडिफाई वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
सतपाल सिंह

कोरबा – जिले में लगातार घट रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर कोरबा पुलिस द्वारा लगभग सभी थाना क्षेत्रों में सघनता के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में कुसमुंडा क्षेत्र में पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों में वाहन को चेकिंग की जा रही है। जिसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने, नाबालिक व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बुलेट अथवा स्पोर्ट्स बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले चालकों, मालवाहक वाहनों में लोगों को भरकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए लोगों को वाहन चलाने चाहिए, नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान आगे जारी रहेगा। क्षेत्र के लोगो से अपील है घर से निकले तो वाहन चलाने हेतु सभी सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें जिससे आपके साथ साथ सड़क पर चलने वाले दूसरे जन भी सुरक्षित रहे।
