स्वच्छता ही सेवा २०२४ कार्यक्रम अन्तर्गत कुसमुंडा शिविर के द्वारा गायत्री मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
अभिषेक आदिले
स्वच्छता ही सेवा २०२४ कार्यक्रम अन्तर्गत कुसमुंडा शिविर के द्वारा गायत्री मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
आज दिनांक:-२९/०९/२०२४ को कुसमुंडा में स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण और उसके आस पास स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया I
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में कुसमुंडा क्षेत्र के वार्ड मेंबर, शिविर प्रभारी श्री देवतनु बनर्जी, अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
इनके अलावा मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने भी इस नेक कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई । जिनके सहयोग से मंदिर प्रांगण मे झाड़ियों और घांस की कटाई और कचरे की सफाई की गई।ब्लीच पाउडर का छिड़काव किया गया। इसके साथ में वहा उपस्थित सभी लोगों से शिविर प्रभारी द्वारा,अपने आसपास साफ– सफाई रखने का भी अनुरोध किया गया।
सफ़ाई कार्यक्रम के पश्चात मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्य किया गया, जिसमे वार्ड मेंबर और कुसमुंडा शिविर के अधिकारियों द्वारा २0 पौधे लगाए गए।
पौधारोपण उपरान्त वार्ड मेंबर द्वारा वहा उपस्थित लोगों को पेड़ –पौधों के लाभकारी गुणों के बारे मैं जानकारी देते हुए , पौधों की सुरक्षा तथा रोपण का वचन लिया गया। शिविर प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।