Chhattisgarh

इंदिरा स्टेडियम कुसमुंडा में रावण दहन के साथ विवेक ताम्रकार का जसगीत कार्यक्रम

अभिषेक आदिले

इंदिरा स्टेडियम कुसमुंडा में रावण दहन के साथ विवेक ताम्रकार का जसगीत कार्यक्रम…

कोरबा – मां कुष्मांडा दाई के नाम से कुसमुंडा में मंदिर स्थित है। यहां के लोगों का बताना है की ये मंदिर बहुत ही पुराना मंदिर है । जो लगभग २० वर्ष पहले खंडहर में बदल गया था । उस समय इस मार्ग पर एसईसीएल के लिए जी टी पी कंपनी कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था,जिसमें हजारों टीपर वाहन चला करते थे। तब बहुत हादसे होते थे ।लोगी की मृत्यु भी होती थी उस समय कुछ युवाओं के द्वारा इस मंदिर को नई रूप रेखा देने की सोची और वह पूजा पाठ चालू हुवा। तब से अभी तक को भी बहुत बड़ा हादसा नहीं हुवा। जिसमे जन हानि की बात नहीं हुवी है ।अभी के समय इस मंदिर को नया रूप में सबके सामने लाया गया कुछ समिति के सदस्यो से बात करने पर पता चला की हमे उस समय आम नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला और आज मां कुष्मांडा दाई की कृपा है की कुसमुंडा के इंदिरा स्टेडियम में जो भी मुख्य कार्यक्रम होता है वो माता के नाम से होता है और बहुत दूर दूर से माता के दर्शन करने आते है। मां कुष्मांडा दाई मंदिर के नाम से समिति ने ओपन गरबा नाइट का पिछले 6 वर्षो से करता आ राहा है जिनमे कुसमुंडा के स्वतंत्र महिला मंडल समिति का विशेष सहयोग रहता है । इस वर्ष में मां कुष्मांडा दाई समिति के द्वारा आदर्श नगर इंदिरा स्टेडियम में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजन किया है साथ ही विवेक ताम्रकार जस गीत कार्यक्रम भी रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *